IBEX NEWS,शिमला।
एक नाबालिग ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। इसको लेकर रेणुकाजी पुलिस ने पोस्को अधिनियम के अलावा अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति नाबालिग के गांव में ही अपनी बुआ के घर आता-जाता रहता था। वह वहीं मिस्त्री का काम भी करता था।
नाबालिग की मां न होने के कारण वह घर में अकेली रहती थी। आरोपी शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म करता रहा। बाद में आरोपी ने शादी से मना कर दिया। नाबालिग ने बीते 15 अक्टूबर को जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। नाबालिग ने स्वयं ही मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर आरोपी की शिकायत दर्ज की।
रेणुकाजी पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए रविवार को अस्पताल में नाबालिग का मेडिकल करवाने के साथ नवजात बच्चों का डीएनए करवा कर नमूने जांच को भेज दिए हैं। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि पोक्सो के तहत मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश की जा रही है। साथ ही दोनों नवजात बच्चों का डीएनए सेंपल लेकर उन्हें जांच के लिए भेज दिए हैं। नाबालिग के बयान अदालत में दर्ज करवाए जाएंगे। आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करके उसका भी डीएनए करवाया जाएगा।