हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम के बिगड़ने की संभावना है। राज्य के कई भागों में तीन दिन बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय कई कुछ भागों में 8 से 10 नवंबर तक बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। 11 नवंबर से प्रदेश के सभी भागों में मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है। वहीं, सोमवार को राजधानी शिमला व अन्य भागों में मौसम साफ रहा। हालांकि बीच-बीच में हल्के बादल भी छाए रहे। उधर, राज्य के ऊपरी भागों में सुबह-शाम तापमान में गिरावट से ठिठुरन बढ़ गई है।
WhatsApp Group
Join Now