सोलन के सुबाथू से कुनिहार की ओर आ रहा एक टिप्पर बडोर घाटी में घर पर गिर गया। घर के लोग बाल-बाल बचे।चालक और क्लीनर को चोटें,उपचाराधीन।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

प्रदेश के ज़िला सोलन के सुबाथू से कुनिहार की ओर आ रहा एक टिप्पर बडोर घाटी में घर पर गिर गया। हादसे में घर के लोग बाल-बाल बच गए। चालक और क्लीनर को चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस जानकारी के अनुसार देर रात जय देव शर्मा निवासी बडोरघाटी अपने परिवार के साथ सो रहे थे।अचानक धमाका हुआ। जब तक वह बाहर आए, तब तक टिप्पर सड़क से लैंटर पर गिरकर वहां से गोशाला के शेड को तोड़ता हुआ खेतों में करीब 150 से 200 फीट नीचे पहुंचे चुका था। सड़क से गिरते ही लैंटर में बड़ा छेद हो गया और ठीक उसी जगह जयदेव का बेटा सो रहा था।

लैंटर का मलबा बेड के साथ ही गिरा। टिप्पर में सवार चालक और क्लीनर भी लैंटर पर ही गिर गए। दोनों घायलों का कुनिहार अस्पताल में पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को आईजीएमसी रेफर कर दिया गया। एएसपी सोलन योगेश रोल्टा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

WhatsApp Group Join Now