IBEX NEWS,शिमला।
किन्नौर जिले के नाथपा में लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण हज़ारों लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सोमवार शाम को एक बार फिर से पहाड़ी से भूस्खलन और चट्टानें गिरने से सामरिक महत्व का NH-5 फिर से बंद हो गया है।बड़े-बड़े पत्थर गिरने का सिलिसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है मंगलवार को भी यही दौर रहा।
सड़क का करीब 200 मीटर हिस्सा मलबे में दब गया है। जिला किन्नौर के तीनों खंडों सहित काजा और लाहौल स्पीति की ओर जाने वाले यात्रियों को दिक्कतें पेश आ रही हैं।नेशनल हाईवे को बहाल करने के लिए तीन जेसीबी मशीनें और 15 मजदूर तैनात हैं। पहाड़ी से लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण मार्ग बहाल करना चुनौती से कम नहीं है।
नाथपा में सोमवार शाम सवा पांच बजे पहाड़ी से भारी भूस्खलन से NH बाधित होने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। मार्ग बाधित होने के कारण कल्पा, निचार और पूह सहित काजा और लाहौल स्पीति की ओर छोटे और बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है।
हालांकि पानवी-प्लींगी-निचार वैकल्पिक मार्ग से केवल छोटे वाहनों की आवाजाही हो पा रही है। हजारों लोग छोटे वाहनों में करीब साढ़े छह किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय कर रहे हैं। खस्ताहाल इस सडक़ पर छोटे वाहन जोखिमों भरा सफर तय कर रहे हैं।
पहाड़ी से लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण मार्ग बहाल करना चुनौती से कम नहीं है। उधर, नेशनल हाईवे प्राधिकरण रामपुर के एक्सईएन केएल सुमन ने बताया कि बाधित नेशनल हाईवे को बहाल करने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। पहाड़ी से बार-बार भूस्खलन के कारण मार्ग बहाली का कार्य प्रभावित हो रहा है। जल्द एनएच को बहाल कर दिया जाएगा।