किन्नौर NH 5 नाथपा लगातार बाधित, बीते 6 दिन से हालात ज्यों के त्यों। आज सुबह की ब्लास्टिंग भी असफल रही।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

हिमाचल प्रदेश के ज़िला किन्नौर NH 5 नाथपा लगातार बाधित है। बीते 6 दिन से हालात ज्यों के त्यों है । आज सुबह की ब्लास्टिंग भी असफल रही है। दो मज़दूरों रामू सुर गोपी ने टॉप हिल में जाकर जान जोखिम में डाल ब्लास्टिंग को अंजाम दिया मगर कामयाबी नहीं मिली अभी बहाली में कुछ और दिन लगेंगे।

टॉप हिल तक जाने में फायर ब्रिगेड और कई ट्रेनर्स साफ़ इनकार कर रहे थे ।बीते चार दिनों से कोशिश जारी थी कि ब्लास्टिंग से रोड क्लीयरेंस में मदद मिलेगी।मगर जैसी ब्लास्टिंग की सफलता को लेकर उम्मीद की जा रही थीं वैसा संभव नहीं हो पाया। वांगतु की और से रोड क्लीयरेंस का काम पूरी तरह रुका हुआ हैं। बड़ी चटाने बाधा बनी है वहीं लगातार शूटिंग स्टोन ने बास्क में दम कर दिया हैं। हालाँकि वैकल्पिक मार्ग से काम चल रहा है और क्लीयरेंस को लेकर हायतौबा नहीं मची है। बावजूद इसके लोगों की गाड़ियाँ फँसी हैं ।

WhatsApp Group Join Now