IBEX NEWS,शिमला।
प्रदेश में निवेश का न्योता देने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू बुधवार को दुबई से सुक्खू सरकार को वहां से लगभग 6,000 करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद है। सीएम 13 – 16 दिसंबर तक यूएई में होने रही इन्वेस्टर मीट में भाग ले रहे हैं। कुछ अधिकारी भी मुख्यमंत्री के साथ दुबई गए हैं। सीएम ने दो महीने पहले भी यूएई के हिमाचली कारोबारियों के साथ वर्चुअल बैठक की थी, उसमें उन्हें निवेश का न्योता दिया गया था। वहां की कंपनी औजन ग्रुप होल्डिंग (एजीएच) प्रदेश में फाइव स्टार होटल स्थापित करने में रुचि दिखा रही है।
मुख्यमंत्री सुक्खू इस निवेशक मीट में कुछ कंपनियों के साथ प्रदेश में निवेश के करार के मसौदे पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। सीएम 17 दिसंबर को दुबई से वापस लौटेंगे और 19 दिसंबर से धर्मशाला में विधानसभा के शीत सत्र में भाग लेंगे। दुबई जाने वाले सात सदस्यीय दल में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के अलावा राज्य पर्यटन विकास निगम के उपाध्यक्ष आरएस बाली, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, प्रधान सचिव भरत खेड़ा, पर्यटन विभाग की निदेशक मानसी सहाय ठाकुर, परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर और मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव विवेक भाटिया भी शामिल हैं।