IBEX NEWS,शिमला।
हिमाचल प्रदेश के कबाइली ज़िला किन्नौर में चिट फंड कंपनियों और सोसायटियों की ओर से लोगों को ठगे जाने के आरोप के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। ऐसी कंपनियों के खिलाफ 406, 420 और 120B IPC के तहत रिकांगपिओ थाना में पुलिस नए मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले को जल्द कोर्ट में पेश किया जाएगा। वर्ष 2012 में रिकांगपिओ में कैमुना क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी खोली और इन संचालकों ने लोगों को आरडी और फिक्स डिपॉजिट की सुविधा दी। वर्ष 2019 तक तो सोसायटी के संचालकों ने लोगों की आरडी और फिक्स डिपॉजिट की मेंच्योर होने के बाद जमा राशि ब्याज दे दिया लेकिन 2019 के बाद जिन लोगों की आरडी और फिक्स डिपॉजिट मेच्योर होने के बाद लोगों को पैसा देने के लिए आनाकानी करने से लोग परेशान हैं। क्षेत्र निवासी रंजीत नेगी, विक्रम सिंह, भगत नेगी ,योगेंद्र सिंह, संतोष कुमारी ,शेर सिंह, रमेश और सुंदर ने पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन से मांग की है कि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए । उनका कहना है कि इस ठगी मामले को लेकर एस टू डीसी किन्नौर को भी ज्ञापन सौंपा है। उधर, डीएसपी हेडक्वार्टर रिकांगपिओ नवीन जलटा ने कहा कि पुलिस की स्पेशल टीम ने केस की पूरी छानबीन कर ली है। अब कोर्ट में पेश किया जाएगा।