Himachal News: फिल्मी अंदाज में नदी में उतारी गाड़ी और वीडियो वायरल फिर पुलिस ने 3500 का काटा चालान उतारा खुमार।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

हिमाचल प्रदेश के जनजातीय एरिया लाहौल के तांदी संगम में भागा नदी में पर्यटक ने अपनी गाड़ी उतार दी और फिर शो ऑफ के चक्कर में वीडियो भी बना डाला यही नहीं गाड़ी को नदी में भी दौड़ा दिया।फ्रीजिंग टेम्परेचर की वजह से हालाँकि नदी में पानी का स्तर कम है।माइनस तापमान और खून जमा देने वाली ठंड के बीच पर्यटकों की इस तरह की मस्ती ने सबको हैरान कर दिया। इसका सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है।मामला रविवार शाम का है जब चार से पांच युवक नदी के पार बैठे हैं और कह रहें हैं कि पहले इंसान को बचाओ फिर अपना लैपटॉप सम्भाल। हालाँकि पिछले ओपन दरवाज़े से सब सेफ थे और एक के बाद एक आसानी से बाहर निकल रहे थे। कुछ पहले ही गाड़ी के पार गाइडेंस दे रहे थे। पानी गाड़ी की अग़ल बग़ल से बहता दिख रहा हैं और फिर पर्यटक भागा नदी के बीच से वाहन चलाकर नदी को पार कर जाता है। गनीमत रही कि किसी तरह से कोई नुकसान नहीं हुआ। लाहौल स्पीति जिले के एसपी मयंक चौधरी ने कहा कि हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक थार जिला लाहौल-स्पीति में भागा नदी को पार कर रही है।

उक्त वाहन का मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के तहत 3500 रुपये का चालान काटा गया है। भविष्य में कोई भी इस तरह का अपराध न करे, इसके लिए जिला पुलिस ने उक्त स्थान पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया है।

WhatsApp Group Join Now