केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चल रहे आईपीएस ज्ञानेश्वर दत्त को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पद पर मिली प्रमोशन।
IBEX NEWS,शिमला।
राज्य सरकार ने चार IPS ऑफिसरों को प्रमोशन का तोहफा दिया है। राज्य गृह विभाग ने अधिसूचनाजारी की है जिसके मुताबिक़ केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चल रहे IPS अधिकारी ज्ञानेश्वर दत्त को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पद पर प्रमोशन दी है।


दूसरी और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चल रहे अशोक शर्मा, DIG नॉर्दर्न रेंज धर्मशाला अभिषेक दुल्लर, डीआईजी/प्रिंसिपल पीटीसी डरोह बिमल गुप्ता को आईजी पदोन्नत किया गया है। वहीं तीन IPS अधिकारियों रमण कुमार मीणा, अंजुम आरा व ओमापति जम्वाल को टाइम स्केल दिया गया है।
