IBEX NEWS,शिमला।
शिमला में बर्फ के चलते अस्पताल पहुँचने में असमर्थ गर्भवती महिला के लिए मसीहा बनी पुलिस। क्रेगनेनो में बर्फ में फँसी महिला को पुलिस ने रेस्क्यू कर सरकारी गाडी मे प्रदेश के सबसे बड़े महिला एवं शिशु रोग KNH Shimla पंहुचाया । पुलिस का कहना था कि थाना मे सूचना मिली कि भारी बर्फबारी होने के कारण एक गर्भवती महिला जो मशोबरा के समीप क्रेगनेनो मे बर्फ मे फँस चुकी है जिसे अस्तपताल ले जाया जाना अनिवार्य है। सूचना पर थाना ढली के मुलाजिमों ने तुरन्त मौके पर पहुँच कर महिला को सुरक्षित सरकारी गाडी मे KNH Shimla पंहुचाया । लोग इस दौरान पुलिस की पीठ थपथपाते दिखे।