HPSCB BOD meeting decision: 265 जूनियर क्लर्क होंगे भर्ती, इस साल खुलेंगी 22 नई शाखाएँ।

Listen to this article

नई शाखाएं खुलने से क्षेत्र के लोगों को घर द्वार पर ही बैंक सुविधा उपलब्ध होगी।

IBEX NEWS,शिमला।

हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक में 265 जूनियर क्लर्क भर्ती किए जाएंगे। इस साल बैंक प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में 22 नई शाखाएं भी खोलेगा। मंगलवार देर शाम को बैंक के अध्यक्ष देविंद्र श्याम की अध्यक्षता में हुई निदेशक मंडल की बैठक में यह निर्णय हुआ है ।

इस मीटिंग में 209 अधिकारी-कर्मचारी पदोन्नत और 178 दैनिक भोगी कर्मचारियों को जल्द नियमित करने का भी फैसला किया गया।

निदेशक मंडल ने प्रदेश के विभिन्न स्थानों में अपनी सेवाओं के विस्तार के मद्देनजर अभी हाल ही में आरबीआई की ओर से अनुमोदित 22 नई शाखाओं को वित्त वर्ष 2023-24 में सुचारु रूप से शुरू करने का भी निर्णय लिया।

WhatsApp Group Join Now