IBEX NEWS,शिमला।
हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट से CM सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर को प्रत्याशी बनाए जाने की सुगबुगाहट हैं। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बयान ने हवा दी है। प्रतिभा ने कहा कि हाईकमान के साथ हुई बैठक में CM ने डिप्टी सीएम की बेटी आस्था अग्निहोत्री और मुकेश अग्निहोत्री ने CM की पत्नी को हमीरपुर से लोकसभा प्रत्याशी बनाने का प्रपोजल रखा है, लेकिन डिप्टी सीएम मुकेश की पत्नी सिमी अग्निहोत्री के निधन से बेटी आस्था के चुनाव लड़ने की संभावना अब कम हो गई है। ऐसे में CM सुक्खू की पत्नी हमीरपुर से कांग्रेस की प्रत्याशी हो सकती हैं। कांग्रेस हाईकमान के संज्ञान में भी अब कमलेश ठाकुर का नाम आ चुका है। CM और डिप्टी CM दोनों ही हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से हैं।
हमीरपुर से बार-बार चुनाव हार रही कांग्रेस हमीरपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस लंबे समय से चुनाव हारती रही है। यहां से केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर लगातार चार बार चुनाव जीत चुके हैं। इससे कांग्रेस के लिए यह सीट जीतना आसान नहीं है।
बीते सप्ताह तक हमीरपुर सीट से राजेंद्र राणा के बेटे अभिषेक राणा, रिटायर्ड कर्नल धर्मेंद्र पटियाल, सुनील बिट्टू और इंद्रदत्त लखनपाल का नाम कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर लिया जा रहा था। मगर पिछले दिनों दिल्ली में हाईकमान के साथ मीटिंग के बाद अचानक कमलेश ठाकुर का नाम चर्चा में है।
बता दें कि यदि कमलेश ठाकुर चुनाव लड़ी तो सुक्खू सरकार की असली अग्निपरीक्षा हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में होगी। इससे पता चलेगा कि सरकार की कारगुजारियों से जनता कितनी खुश है।
प्रतिभा सिंह ने कहा कि शिमला सीट से कैबिनेट मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल के नाम पर मंथन हुआ है। साथ ही कांगड़ा सीट से कैबिनेट मंत्री चंद्र कुमार, मंडी से विक्रमादित्य सिंह, विधायक सुधीर शर्मा और रघुबीर बाली के नाम मीटिंग में लाए गए थे और मंथन किया गया। प्रतिभा सिंह ने कहा कि मंडी लोकसभा से विक्रमादित्य सिंह को जीताऊ उम्मीदवार माना जा रहा है और यह सर्वे में भी सामने आया है।
लेकिन प्रतिभा सिंह ने कहा कि पार्टी के सामने कई विकल्प हैं और सबसे फीडबैक लेने के बाद निर्णय लिया जाएगा। प्रतिभा सिंह ने बताया कि आचार संहिता लागू होने से पहले प्रत्याशियों का एलान संभव है। नए चेहरों को भी चुनाव में उतारा जा सकता है।
पीएम मोदी के 400 पार की चुनौती पर प्रतिभा सिंह ने कहा कि चुनौती के लिए हम तैयार हैं। कांग्रेस पार्टी चुनाव में हार नहीं, विजय देख रही है। क्योंकि विधानसभा चुनावों में भी भाजपा कॉन्फिडेंट थी लेकिन जनता ने आईना दिखाया था और कांग्रेस के कामों पर जनता को भरोसा है।