अब सेब सीजन में केवल यूनिवर्सल कार्टन में भरा जाएगा सेब, टैलीस्कोपिक कार्टन बंद होगा।
विदेशों से आरहें सेब के चलते हिमाचल के बागवानों को मंडियों में मिल रही चुनौती का मुद्दा केंद्र से उठाया है।वहीं विदेशों से आयात हो रहे सेब पर आयत शुल्क 100% करने की मांग दोहराई है।
IBEX NEWS,,शिमला।
राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने शनिवार को शिमला जिले के रामपुर के दत्तनगर में 21 करोड़ की लागत से बनने वाले कोल्ड स्टोर का शिलान्यास किया। इस कोल्ड स्टोर में 2500 मीट्रिक टन की क्षमता के साथ एक लाख 25 हजार सेब पेटियों का भंडारण होगा। कोल्ड स्टोर से चार जिलों के बागवानों को फायदा होगा। इस मौके पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और विधायक नंदलाल भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सेब सीजन में सेब केवल यूनिवर्सल कार्टन में भरा जाएगा टैलीस्कोपिक कार्टन बंद होगा।विदेशों से आ रहे सेब के चलते हिमाचल के बागवानों को मंडियों में मिल रही चुनौती का मुद्दा केंद्र से उठाया है।
विदेशों से आयात हो रहे सेब पर आयत शुल्क 100% करने की मांग दोहराई गई है।
WhatsApp Group
Join Now