IBEX NEWS शिमला
कांग्रेस महासचिव सगंठन रजनीश किमटा ने प्रदेश में सेब कार्टन के मूल्यों में 10 से 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी पर रोष प्रकट करते हुए इस कदम को बागवानी विरोधी करार दिया है।उन्होंने जयराम सरकार से किसानों बागवानों के हितों की रक्षा के लिये तुरंत आगे आने को कहा है और इस वृद्धि को तुरंत वापिस लेने की मांग की है।उन्होंने कहा है इससे पहले किसानों बागवानों का गुस्सा व आक्रोश फूटे मुख्यमंत्री को किसानों विशेषकर सेब बागवानों की समस्याओं को दूर करने के लिये निजी तौर पर पहल करनी चाहिए।
किमटा ने आज यहां कहा कि प्रदेश में लोवर बेल्ट में सेब सीजन शुरू हो गया है और सरकार ने अभी अपना कोई भी सेब एकत्रित केंद्र नही खोला है।उन्होंने सरकार से मांग कु है कि 15 जुलाई से सेब एकत्रित केंद्र खोलें जाए जिससे बागवान इन केंद्रों में अपना सेब बेच सकें।
किमटा ने कहा है कि सरकार की ओर से अभी तक बागवानों को न तो पेकिंग मटीरियल ही उपलब्ध करवाया जा रहा है और न ही कोई मार्केटिंग व्यवस्था की जा रही है।उन्होंने कहा है कि बागवानों को बिचौलियों के शोषण से बचाया जाना चाहिए, क्योंकि प्रदेश की एक बहुत बड़ी आबादी का गुजर बसर सेब पर ही निर्भर है।
किमटा ने एचपीएमसी व हिम्फेड में पिछले दो सालों से सेब बागवानों के पड़े बकाया राशि के भुगतान को भी जल्द जारी करने की मांग करते हुए कहा है कि बागवान आर्थिक तौर पर बड़ी मुश्किलों से गुजर रहे है।सरकार की ओर से बागवानों को कोई भी राहत न मिलना,साफ है कि सरकार को इनकी कोई भी चिंता नही है।उन्होंने कहा कि सड़कों की खस्ता हालत पर भी चिंता जताई है।
किमटा ने कहा है कि कांग्रेस सेब बागवानों की उपेक्षा के विरोध में हलाबोल आंदोलन शुरू करेगी।
उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने समय रहते जल्द कोई निर्णय नहीं लिया तो सरकार के खिलाफ यह आंदोलन प्रदेश भर में किया जाएगा।