हिमाचल प्रदेश में चार लोकसभा और छह विधानसभा सीटों पर कांग्रेस जल्द प्रत्याशी उतारेगी। टिकट फाइनल करने से पहले आज दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल के घर पर दोपहर बाद चार बजे बुलाई गई मीटिंग कल तक स्थगित।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

हिमाचल प्रदेश में चार लोकसभा और छह विधानसभा सीटों पर कांग्रेस जल्द प्रत्याशी उतारेगी। टिकट फाइनल करने से पहले आज दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल के घर पर दोपहर बाद चार बजे बुलाई गई मीटिंग कल तक स्थगित कर दी गई है। यह मीटिंग अब शनिवार सुबह 10.35 बजे होगी।सूचना के अनुसार, मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू आज नादौन में एक कार्यक्रम में व्यस्त थे। इस वजह से आज की मीटिंग को स्थगित करना पड़ा। सीएम सुक्खू कल सुबह आठ बजे कांगड़ा से बाय-एयर दिल्ली जाएंगे और केसी वेणुगोपाल के घर पर कल होने वाली मीटिंग में शामिल होंगे। इसमें टिकट को लेकर मंथन होगा।हालाँकि इससे पहले सीएम ने प्रेस को जारी की गई जानकारी में कहा है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि शनिवार को लोकसभा चुनाव व विधानसभा उपचुनाव के टिकट फाइनल करने के लिए दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। उसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति को नाम भेजे जाएंगे। शाम तक टिकटों को लेकर स्थिति साफ हो जाएगी।

WhatsApp Group Join Now