Listen to this article

नवनियुक मुख्य सचिव आरडी धीमान ने शुक्रवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है। पूर्व मुख्यसचिव राम सुभग सिंह ने उनका स्वागत करते हुए पदभारमुक्त किया।दोनो अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देते हुए एक दूसरे का अभिनंदन किया। रामसुभग को सीएस की कुर्सी से हटाते हुए सरकार ने उन्हें प्रमुख सलाहकार बनाया है।

मुख्यसचिव आरडी धीमान 1988बैच के आईएएस ऑफिसर है।

राम सुभग सिंह वर्ष 1987बैच के ऑफिसर है।

आरडी धीमान के मुख्य सचिव बनने और तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के प्रधान सलाहकार बनने के बाद अब प्रशासनिक सचिवों के विभागों में बड़ा फेरबदल होगा। आरडी धीमान के पास ऊर्जा, उद्योग, श्रम एवं रोजगार विभाग का जिम्मा था। निशा सिंह तकनीकी शिक्षा, ग्रामीण विकास और पंचायती राज, प्रशासनिक सुधार और ट्रेनिंग एंड एफए विभाग संभाल रही थीं। इनके अलावा संजय गुप्ता के पास सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का कार्यभार था। इन विभागों को अब अन्य अधिकारियों को दिया जाएगा।

बॉक्स। सीएस का कार्यभार संभालते ही कार्यालय में बधाई देने वालों का तांता लग गया। कर्मचारी, अधिकारी वर्ग मिठाइयां और पुष्प गुच्छ लिए उन्हें एक के बाद एक मुबारकबाद देने पहुंचे।

बॉक्स पूरी निष्ठा से निभाउंगा काम।

इस विशेष अवसर पर आरडी धीमान ने कहा कि सरकार के दिशा निर्देशों से पूरी निष्ठा से कार्यक्रमों,योजनाओं को जनहित तक पहुंचाने की पूरी कोशिश होगी।मॉनिटरिंग, रिवीयूविंग , एवलुवेट करके योजनाओं को ग्रासरूट तक पहुंचाएंगे।उन्होंने बताया कि करीबन सभी विभागों में काम किया है। चुनौतियां हर क्षेत्र में रहती है। उन्होंने मीडिया के सहयोग की भी अपील की। उन्होंने कहा कि प्रदेश की वित्तीय स्थिति पहले से बेहतर है।केंद्रीय सरकार का भी भरपूर सहयोग है।मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में पूरी स्कीमों पर ध्यान दिया जाएगा।कर्मचारियों की जो मांगे है सरकार के आज्ञानुसार उस पर भी काम होगा। पूरे देश में कोविड नियंत्रण को लेकर हिमाचल ने अच्छा प्रदर्शन किया है और जरूरत हुई तो मास्क आदि एसओपी पर फिर से निर्णय होगा। अभी स्थिति नियन्त्रण में है। वे अनौपचारिक तौर पर मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे।

WhatsApp Group Join Now