विधानसभा स्पीकर ने 3 निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा मंजूर किया,फिर होंगे उपचुनाव।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

हिमाचल प्रदेश में फिर बड़ी सियासी हलचल हुई है।विधानसभा स्पीकर ने 3 निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया द्वारा नालागढ़ के विधायक केएल ठाकुर, देहरा के विधायक होशियार सिंह और हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा का इस्तीफा स्वीकार करने के बाद तीनों अब हिमाचल विधानसभा के सदस्य नहीं रहे।22 मार्च 2024 को तीन आजाद विधायकों ने इस्तीफा दिया था और अब तक मामला स्पीकर के पास लंबित था। विधानसभा स्पीकर कुलदीप पठानिया (Speaker Kuldeep Pathania) ने इसकी पुष्टि की है।ऐसे में हिमाचल प्रदेश में अब फिर से तीन सीटों पर उपचुनाव होंगे।

मीडिया से बातचीत में विधानसभा के स्पीकर कुलदीप पठानिया ने बताया कि तीन आजाद विधायकों का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। देरी के सवाल पर स्पीकर ने कहा कि इस्तीफा स्वीकर करने की एक प्रक्रिया होती है। साथ ही कहा कि मामला हाईकोर्ट में भी चल रहा था।मंत्री जगत नेगी के एंटी डिफेक्शन लॉ के तहत दायर याचिका पर स्पीकर ने कहा कि वो अब इस्तीफे के मंजूर होने के बाद अब इस पर सुनवाई होगी।उधर, निर्दलियों के इस्तीफे स्वीकार होने के बाद अब देहरा, नालागढ़ और हमीरपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे।इन्होंने बीते 22 मार्च को विधानसभा में आकर अपने पदों से इस्तीफा दिया था और 23 मार्च को भारतीय जनता पार्टी जॉइन की। इसके बाद इस्तीफा स्वीकार कराने की लड़ाई हाईकोर्ट तक पहुंची। मगर हाईकोर्ट की डबल बैंच के डायसेंटिंग व्यू के कारण अब सिंगल जज इस फैसले पर सुनवाई कर रही है। इस बीच आज स्पीकर ने इनका इस्तीफा स्वीकार कर दिया है।

WhatsApp Group Join Now