SJVN को निर्देश बाईपास सडक पर बने बैली ब्रिज को दुरुस्त रखें ,ताकि सेब सीजन के दौरान मालवाहक वाहन बाईपास से आसानी से जा सके:डीबी किन्नौर

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

किन्नौर जिला में सेब सीजन के दृष्टिगत उपायुक्त किन्नौर अमित कुमार शर्मा ने आज नाथपा के समीप बाईपास सड़क का निरीक्षण किया। उन्होंने एस0जे0वी0एन0 के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाईपास सडक पर बने बैली ब्रिज को दुरुस्त रखें ताकि सेब सीजन के दौरान मालवाहक वाहन बाईपास से आसानी से जा सके और जिले के किसानों व बागवानों को अपनी फसल को मंडियों तक पहुंचाने में कोई असुविधा न हो।
इसके उपरान्त उन्होंने राष्ट्रीय उच्च मार्ग एन0एच0-05 निगुलसरी संवेदनशील स्थान का भी निरीक्षण किया और राष्ट्रीय उच्च मार्ग व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वहां पर पर्याप्त मशीनरी एवं श्रमिक उपलब्ध हो ताकि आपदा की स्थिति में इस सड़क को तत्काल प्रभाव से बहाल किया जा सके।
उपायुक्त ने सेब नियंत्रण कक्ष चौरा का भी निरीक्षण किया तथा वहां पर सेब सीजन के संदर्भ में तैयारियों का जायजा लिया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक एस, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण प्रमोद उप्रेति, राष्ट्रीय उच्च मार्ग एवं एस0जे0वी0एन0 के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
…0000…

WhatsApp Group Join Now