हिमाचल में समेज त्रासदी में लापता कल्पना केदारटा का 9वें दिन मिला शव, बहन ने की शिनाख्त।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

हिमाचल में रामपुर एरिया के समेज गांव में आई बाढ़ के बाद चल रहे सर्च ऑपरेशन के नौवें दिन शुक्रवार सुबह 5 और लाशें बरामद हुई है।इनमें से चार लाशें सुन्नी में कोल डैम के साथ लगते दोघरी से और एक शव नोगली में बरामद हुआ जिनमे से 2 पुरुष हैं जबकि एक लाश 14-15 साल की लड़की की बताई जा रही है। चौथा शव बेहद क्षत-विक्षत हालत में मिला और वह महिला का लग रहा है।शुक्रवार को मिले पांच में से चार शवों की पहचान नहीं हो पाई। उधर नोगली में हादसे से एक दिन पहले ही REEL बनाने वाली कल्पना का शव बरामद हो गया है। वह अपने चार साल के बेटे और सात साल की बेटी के साथ बाढ़ में बह गई थी। कल्पना का शव पोस्टमार्टम के लिए रामपुर अस्पताल भेजा गया है। ​​​​​​शिमला के डीसी अनुपम कश्यप ने बताया कि दोघरी में मिली बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है। इसके बारे में कुल्लू जिला प्रशासन को भी सूचित कर दिया गया है। संभावना है कि यह शव कुल्लू में बागीपुल और सिंघगाड़ से लापता हुए लोगों के हो सकते हैं।समेज से लेकर सुन्नी के कोल डैम तक कुल 15 शव बरामद किए जा चुके हैं। इनमें से पहचान अभी 3 की हो पाई है। 12 अन्य शवों की पहचान के लिए डीएनए रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। बीते 31 जुलाई की रात आई आफत की बारिश के बाद से 41 लोग अभी भी लापता है। रामपुर के समेज, निरमंड के बागीपुल व सिंघागाड़ और मंडी की चौहारघाटी में लापता लोगों की तलाश को सर्च ऑपरेशन जारी है।

  • बरामद शवों की पहचान के लिए अब तक 40 से ज्यादा लोगों के डीएनए सैंपल ले लिए गए है, क्योंकि आपदा के कारण अधिकतर शवों क्षत-विक्षत हालत में मिल रहे हैं। इससे इनकी पहचान भी मुश्किल हो गई है। रामपुर के समेज में लापता 36 लोगों में अभी भी 33 का सुराग नहीं लग पाया है।
  • कुल्लू के निरमंड के बागीपुल में कुर्पण खड्ड में आए सैलान से 7 लोग बाढ़ में बह गए थे। इनमें से 2 के शव मिल गए हैं, जबकि 5 अभी भी लापता है। श्रीखंड के पहले पड़ाव सिंघगाड़ से भी 2 व्यक्ति लापता है। इनका भी अब तक सुराग नहीं लग पाया है।
  • लापता लोगों की तलाश में सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, होमगार्ड के 300 से ज्यादा जवान लगे हुए हैं। अब तक रेस्क्यू दल का ज्यादा फोकस समेज क्षेत्र था। मगर बीते एक सप्ताह के दौरान ज्यादातर शव कोड डैम और सतलुज नदी के किनारे मिले है। लिहाजा रेस्क्यू दल अब सतलुज नदी के तटों और कोल डैम में तलाश कर रहा है।

मंडी की चौहारघाटी में 9 शव मिले है। कुल्लू के बागीपुल में 2 शव मिले है। समेज में 2 शवों की शिनाख्त और इनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है।



WhatsApp Group Join Now