सरकार,आपदा प्रबंधन करे दुरुस्त।कुल्लू ,किन्नौर में बादल फटने की घटना से हुए नुकसान का जायजा लें,राहत दो।

Listen to this article

IBEX NEWS, शिमला

कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने प्रदेश में भारी बारिश के चलते बादल फटने व बाढ़ से हो रहें नुकसान पर चिंता प्रकट करते हुए प्रदेश सरकार से राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को चुस्त दुरुस्त करने को कहा है,जिससे किसी भी आपदा से तुरंत प्रभाव से निपटा जा सकें।

प्रतिभा सिंह ने किन्नौर,कुल्लू व अन्य क्षेत्रों में भारी बरसात व बादल फटने से हुए नुकसान पर दुःख व्यक्त करते हुए सरकार से नुकसान का जायजा लेने व प्रभावित परिवरों को आर्थिक मदद देने को कहा है। उन्होंने कहा है कि भारी बारिश के चलते किसानों,बागवानों सहित गरीब लोगों के घरों के नुकसान का आंकलन कर उन्हें फौरी राहत दी जानी चाहिए।

प्रतिभा सिंह ने अपने ससंदीय क्षेत्र मंडी,किन्नौर,कुल्लू  व लाहुल स्पीति सहित शिमला व चम्बा जिला के उपायुक्तों से उनके क्षेत्रों में बरसात से हुए नुकसान का आंकलन करने व नुकसान की पूरी जानकारी देने को कहा है। उन्होंने कहा है कि प्रभावित परिवारों को  तुरंत राहत दी जानी चाहिए। उन्होंने बरसात के कारण क्षतिग्रस्त सड़को को युद्ध स्तर पर बहाल करने व बिजली पानी की व्यवस्था सुचारू रखने को भी कहा है,जिससे आम लोगों को कोई परेशानी न हो।

WhatsApp Group Join Now