हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रिहायशी एरिया मच्छी वाली कोठी के पास सड़क का बड़ा हिस्सा धंस गया है। सड़क के धंसने से यातायात अवरुद्ध हो गया है। इसके साथ ही एक दो मंजिला इमारत भी जमीदोज हो गई।
IBEX NEWS,शिमला।
राजधानी के मॉल रोड नज़दीक यू एस क्लब मच्छी वाली कोठी के पास सड़क का बड़ा हिस्सा धंस गया है। इससे यातायात अवरुद्ध है और दो मंजिला इमारत भी यहाँ जमीदोज हो गई ।जानकारी के मुताबिक धंसने वाली सड़क के ऊपर की तरफ़ भारतीय सेना की आउट हाउस है। वही सड़क के नीचे घर कोलकाता के रहने वाले संजय राय का बताया जा रहा है । इसके अलावा मच्छी वाली कोठी में भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा का निजी निवास सहित कुल 10 मकानो को खतरा पैदा हो गया है।राजधानी में भारी बारिश के कारण बुधवार देर शाम रिच माउंट नवबहार सड़क मच्छी वाली कोठी के पास धंस गई। इससे यहां दो मंजिला पुराना मकान भी ढह गया है। गनीमत यह रही कि इस मकान में कोई मौजूद नहीं था। भूस्खलन से सड़क का आधे से ज्यादा हिस्सा ढह गया है। वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है।
वार्ड से पूर्व पार्षद डॉ. किमी सूद के अनुसार इस सड़क पर पिछले काफी समय से दरारें बढ़ रही थी। बारिश के चलते पिछले दिन तीन दिन में यह दरारें काफी खुल गई थी।
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार नगर निगम और लोक निर्माण विभाग को इस बारे में शिकायत भी की गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। स्थानीय निवासी करण नंदा के अनुसार मंगलवार को बारिश के कारण यह दरारें और बढ़ गई थी। बुधवार दोपहर के समय लोक निर्माण विभाग ने यहां सीमेंट लाकर काम शुरू करने का दावा किया लेकिन शाम के समय यह सड़क ढह गई। यहां जमीन के नीचे पेयजल लाइन में लीकेज भी है जिससे जमीन में पानी रिस रहा है। दो मंजिला पुराना मकान भी ढह गया है। यह भवन पहले ही अनसेफ घोषित किया जा चुका था। इसलिए इसमें कोई भी नहीं रहता था। मौके पर और भूस्खलन होने का खतरा है। इससे ऊपर और नीचे बने भवनों को खतरा हो सकता है।