धूम्रपान के खिलाफ IGMC प्रबंधन की बड़ी कार्रवाई, दो पुलिस कर्मियों पर पाँच -पाँच हज़ार ₹ का चालान ठोका।MS डॉ राहुल राव ने कैंपस में राउंड के दौरान रंगे हाथों पकड़ा।देखें वीडियो ….

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

प्रदेश के प्रीमियर चिकित्सा संस्थान IGMC शिमला में धूम्रपान के खिलाफ IGMC प्रबंधन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो पुलिस कर्मियों पर पाँच -पाँच हज़ार ₹ का चालान ठोका।दोनों कर्मी कैंपस में ब्लॉक के पास बाते करते हुए खूब धुँआ उड़ेल रहे थे कि हॉस्पिटल में MS डॉ राहुल राव अपनी टीम के साथ राउंड पर द पाँचवी मंज़िल से दोनों को देखा और आड़े हाथों लेते हुए उनपर COTPA ACT (सिगरेट एंड अदर टोबेको प्रोडक्ट अधिनियम (कोटपा) अधिनियम 2003)के तहत कार्यवाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्पष्ट कहा कि हॉस्पिटल मेरीजों के इलाज के लिए है स्मोकिंग करने का अड्डा नहीं।मौके पर दोनों से पाँच पाँच हज़ार रुपये जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए। वीडियो में आप साफ़ देख सकते हैं कैसे एमएस ने कैंपस में धुएँ के कश उड़ेलने वालों पर कार्रवाई की।

धूम्रपान फ्री बनाने के लिए अस्पताल प्रशासन सख़्ती से पेश आएगा।अस्पताल परिसर व इसके आसपास किसी भी क्षेत्र में चोरी छुपे नशा करने वालों पर सुरक्षा कर्मी पैनी नजर बनाए हुए है।नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सुरक्षा अधिकारियों को साफ़ कहा है कि विजिलेंट रहो।


जानकारी के अनुसार अस्पताल परिसर व वार्डों के आसपास कुछ लोग चोरी – छुपे धूम्रपान करते हैं। तीमारदारों ने इसकी शिकायत आईजीएमसी प्रशासन को दी जाती है।

WhatsApp Group Join Now