IBEX NEWS,शिमला।
राज्य सरकार ने बैंकों से लोन लेने वाले कर्मचारियों और पेंशनर को बड़ी राहत दी है। राज्य के प्रधान सचिव वित्त ने स्टेट लेवल बैंकर्स समिति को पत्र लिखा है। जिसमें कहा कि कर्मचारियों और पेंशनर की सैलरी-पेंशन मिलने तक इनके खाते से EMI न काटी जाए। इन पर अतिरिक्त पैनल्टी और ब्याज भी न वसूला जाए।प्रदेश में 2 लाख से ज्यादा कर्मचारी और लगभग 1.50 लाख पेंशनर है। ज्यादातर ने बैंकों से घर, गाड़ी और दूसरे मकसद से लोन ले रखा है। ऐसे सभी कर्मचारी-पेंशनर को सरकार के इस फैसले से लाभ होगा।
राज्य सरकार ने आर्थिक संकट को देखते हुए कर्मचारियों को 5 सितंबर को सैलरी और पेंशनर को 10 तारीख को पेंशन देने का निर्णय लिया है। इससे कर्मचारी व पेंशनर डरे हुए थे कि बैंक उनके EMI के एवज में उन्हें पैनल्टी लगा देंगे। इसके बाद कर्मचारियों का प्रतिनिधमंडल मुख्य सचिव से भी मिला।