निगुलसरी हिमाचल प्रदेश के शिमला और स्पीति को नेशनल हाईवे जोड़ता है। किन्नौर के निगुलसरी में हाईवे पर कई दिन से परेशानी झेलनी पड़ रही है।
IBEX NEWS,शिमला।
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में एनएच 5 निगुलसरी अवरुद्ध पॉइंट एक बार फिर पूरी तरह से धंस गया है। मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। उक्त प्वाइंट पर खतरा अभी भी बरकरार है क्योंकि पहाड़ी से भूसंखलन के कारण सड़क मार्ग पर अचानक मलबा तथा पत्थर गिर रहे हैं और सड़क बहाल होने में समय लग सकता है। हालांकि मशीन पहाड़ी की मिट्टी को काटने और उसे सड़क पर फिर से भरने के लिए मुस्तैदी से कार्यरत है, ताकि शीघ्र ही यातायात के लिए सड़क को बहाल किया जा सके।
किन्नौर जिले के निगुलसरी में ऊपरी पहाड़ी के दरकने से हजारों लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। रात को हुई भारी बारिश से पहाड़ी दरकने के कारण यातायात ठप है। भूस्खलन के कारण बड़े बड़े पत्थर सड़क पर हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया है। यातायात अवरूद्ध होने से किन्नौर, काजा-स्पीति और शिमला, रामपुर, ज्यूरी आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
ज़िला के प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि बेवजह यात्रा करने से बचे । यदि यात्रा जरूरी हो तो तरंडा संपर्क मार्ग से छोटी गाड़ियों में और पैदल चलकर पूरा कर सकते है।