IBEX NEWS,शिमला।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के उपमंडल ठियोग के कोटखाई तहसील के खड़ा पत्थर में पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने लगभग आधा किलो चिट्टे के साथ नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।पुलिस के मुताबिक बुधवार को एएस आई मेहरचंद व उनकी टीम खड़ापत्थर में पेट्रोलिंग पर थी। इस दौरान उन्हें एक मुखबिर से एक सूचना मिली कि कश्मीर से आया व्यक्ति अपने साथ भारी मात्रा में चिट्टा लेकर आया है और वह उसे रोहड़ू क्षेत्र में पहुंचाने वाला है।पुलिस को सूचना मिलते ही चिट्टा तरस्कर को धर दबोचने के लिए जाल बिछाया। क्षेत्र में हर जगह नाकाबंदी की गई और उसको ट्रेस करते रहे जिसके बाद कुछ देरी में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया ।पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान मुद्दासिर अहमद निवासी गांव भटपुरा पोस्ट ऑफिस सुनितपुरा तहसील करोलपुरा जिला कुपवाड़ा जम्मू कश्मीर के रूप में हुई है।
आरोपी मोची का काम करता है और चिट्टा का बड़ा सप्लायर है। पुलिस ने बुधवार को उससे 468.380 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।उधर, पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि शिमला के खड़ापत्थर या रोहड़ू में किसे चिट्टे की सप्लाई देने जा रहा था।