डीसी किन्नौर के पिता भानी शर्मा (67) का शव हड़सर नाला में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला।शरीर जंगली जानवरों द्वारा नोचा हुआ लग रहा था।

Listen to this article

परिजनों ने चम्बा मेडिकल कॉलेज में शव की शिनाख्त भानी शर्मा के रूप में की।

अफवाह थी कि लापता व्यक्ति का बैग व जूते अमृतसर में मिले हैं।ये झूठ साबित हुआ।

IBEX NEWS,शिमला।

मणिमहेश यात्रा के दौरान गत 7 सितम्बर से लापता हुए डीसी किन्नौर के पिता भानी शर्मा (67) का शव हड़सर नाला में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लिया। शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत था तथा जंगली जानवरों द्वारा नोचा हुआ लग रहा था।पुलिस के अनुसार, ऐसा लग रहा है कि भानी दास शर्मा की मौत गिरकर हुई है। भानी शर्मा के शव की परिजनों ने पहचान कर दी है। भरमौर पुलिस ने इसकी पुष्टि की है।

शव की पहचान न हो पाने के कारण इसे चम्बा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां परिजनों को भी बुलाया गया। उन्होंने शव की शिनाख्त भानी शर्मा के रूप में की। पुलिस द्वारा मामले को लेकर जरूरी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। मामले की पुष्टि डीएसपी हैड क्वार्टर जितेंद्र चौधरी ने की है। हालांकि अफवाह थी कि लापता व्यक्ति का बैग व जूते अमृतसर में मिले हैं। मगर ये सब झूठ साबित हुआ है।डीसी अमित शर्मा के 67 वर्षीय पिता भानी दास शर्मा बीते 10 सितंबर से धन्छो नामक जगह से लापता हो गए थे। वह 7 सितंबर को अपने जान-पहचान के लोगों के साथ मणिमहेश यात्रा पर निकले थे।भानी दास की तलाश के लिए चंबा जिला प्रशासन ने 10 दिन से सर्च अभियान चला रखा था। माउंटेनियरिंग संस्थान, NDRF, SDRF और पुलिस की टीमें तलाश करने में जुटी थी। मणिमहेश में डल झील से भरमौर तक, भरमौर से पंजाब की सीमा तक उनकी तलाश की गई।कार्तिक स्वामी टैंपल कुगती तक भी खोजा गया। उनका शव बीते शुक्रवार को हड़सर के ढाई किलोमीटर नाले में मिला है।भानी शर्मा मूल रूप से धर्मशाला के साथ सटे सुधेढ़ गांव के रहने वाले थे। उनके परिजनों ने उनकी सूचना देने वालों को नगद इनाम की भी घोषणा की थी और कहा था कि जो भी व्यक्ति भानी शर्मा की जानकारी देगा, उन्हें 2.50 लाख रुपए इनाम दिया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now