IBEX NEWS,शिमला।
हिमाचल की राजधानी को लोअर हिमाचल से जोड़ने वाले शिमला-बिलासपुर-कांगड़ा नेशनल हाईवे पर आज सुबह भारी लैंडस्लाइड हो गया। NH पर सोलन जिला के कराड़ाघाट के पास सुबह करीब आठ बजे पहाड़ी दरक गई। इससे हाईवे पूरी तरह से वाहनों के लिए बंद पड़ा है।


राजधानी शिमला की ओर जाने वाले लोग बाया कराडा घाट से जो भी अपनी गाड़ी में जाएंगे, वह लोग मांगू बाया दानोघाट की और शिमला को जाए क्योंकि कराडाघाट से आगे 1 किलोमीटर रोड बिल्कुल पूरी तरह से बंद हो चुका है। कुनिहार शिमला वायासाला घाट जाने वाले चंडी,कशलोग, ग्याणा, मांगू वाया दानोघाट से होते हुए बंबीरा रोड से नेशनल हाईवे शालाघाट की तरफ को जाए।