IBEX NEWS,शिमला।
हिमाचल प्रदेश में राज्य स्तरीय पुलिस स्मृति दिवस पुलिस लाइन भराड़ी में मंगलवार को आयोजित किया गया, जहां परेड का नेतृत्व अदिति सिंह ने किया। इस अवसर पर पूरे वर्ष में कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
पुलिस स्मृति दिवस हमारे शहीदों को सम्मानित करने के साथ साथ सभी पुलिस कर्मियों के लिए एक प्रेरणा का प्रतीक भी है।
लद्दाख सीमा पर हॉट स्प्रिंग्स नामक स्थान पर चीनी सेना ने भारतीय पुलिस के 21 जवानों पर घात लगाकर हमला किया था। इस दिन सीआरपीएफ के उप निरीक्षक करम सिंह के नेतृत्व में 21 जवानों ने चीनी सेना का डटकर सामना किया। इस संघर्ष में हमारे 10 जवान शहीद हो गए, और 11 जवानों को चीनी सेना ने बंदी बना लिया।
इस वीरता और बलिदान को याद करते हुए हर साल 21 अक्टूबर को ‘पुलिस स्मृति दिवस’ मनाया जाता है।