IBEX NEWS,शिमला।
हिमाचल के जिला शिमला में पुलिस की अवैध नशे की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। गुरुवार को इस कड़ी में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो तस्करों को नशे की बड़ी खेप के साथ दबोचा है। पुलिस ने पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के दो तस्करों को 5.538 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
एएसआई हरि राम स्पेशल सेल शिमला जिला शिमला एचपी के लिखित बयान पर इस थाने में एफआईआर नंबर 80/24 दिनांक 24/10/2024 यू/एस 20, 29 एनडी एंड पीएस एक्ट दर्ज किया गया है, जिसमें कहा गया है कि दिनांक 23/10 को /2024 अपराह्न लगभग 04:40 बजे जब वह स्पेशल सेल शिमला स्टाफ के साथ गोसांगो पुल के पास जिजेंडी केंची में गश्त पर थे, गुप्त सूचना पर, उन्होंने आरोपी 1. सोहन दास पुत्र श्री के कब्जे से 5.530 किलोग्राम चरस बरामद की। धामपुर निवासी ग्राम अड़बडी डाकघर दूनी तहसील मूरी जिला उत्तरकाशी उत्तराखंड उम्र 57 वर्ष और 2. राजमोहन पुत्र श्री सुरतु लाल निवासी ग्राम सेवा डाकघर मसरी तहसील मूरी जिला उत्तरकाशी उत्तराखंड उम्र 34 वर्ष। मामले की आगे जांच की जा रही है।शिमला एसपी संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से भारी मात्रा में चरस बरामद की गई है। पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस की सख्ती के साथ कार्रवाई कर रही है। एक महीने के भीतर तीन नशा तस्कर गैंग को पकड़ा गया है। SP शिमला ने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी।