हिमाचल प्रदेश के मनाली और रोहतांग पास सहित कई क्षेत्रों में बर्फ पड़ी ।स्नोफॉल होने से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैं.
IBEX NEWS,शिमला।
हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शनिवार को अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई है। कुल्लू-मनाली के रोहतांग, गुलाबा और स्पीति के ऊंचे क्षेत्रों में शाम के वक्त बर्फ के फाहे गिर रहे है और सफ़ेद चादर बिछने लगी है। पर्यटकों और पर्यटन कारोबारियों के बर्फबारी अच्छी एवं राहत भरी खबर है। प्रदेश ऊँचाई वाले क्षेत्रों में स्नोफॉल हो रहा है।शनिवार शाम एकाएक मौसम के बदले मिजाज के बाद मौसम ने करवट ली है और मनाली के अटल टनल सहित रोहतांग पास, कोकसर, मढ़ी, गुलाबा आदि क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है।बर्फबारी के कारण लाहौल और मनाली के इलाकों में तापमान में भी गिरावट आ गई है।
अटल टनल रोहतांग, कोकसर रोहतांग दर्रा, कुंजुम दर्रा, बारालाचा सहित सीबी रेंज की चोटियों में बर्फबारी हुई। कुछ ही देर में चोटियां बर्फ से सफेद हो गईं। घाटी के रिहायशी क्षेत्रों व अटल टनल रोहतांग में इस सर्दी के सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई। गुलाबा में भी हल्की बर्फबारी हुई है।
कुल्लू जिला की ऊंची चोटियों पर सीजन का यह पहला हिमपात है, जबकि किन्नौर जिला में बीते 12 सितंबर को भी हल्का हिमपात हो चुका है।विभाग के अनुसार, कुल्लू, लाहौल स्पीति, चंबा और कांगड़ा के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी आज रात को बर्फबारी हो सकती है। कल से प्रदेशभर में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। ऊंचे क्षेत्रों में जरूर बर्फ गिर रही है। मगर प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मौसम साफ बना हुआ है।बारिश-बर्फबारी से पहले ही प्रदेश के 4 शहरों का तापमान माइनस में चला गया है। रात को तापमान और भी गिरावट आएगी।