मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सियाचिन ग्लेशियर में राष्ट्र की सेवा करते हुए हवलदार नवल किशोर के शहीद होने पर गहरा शोक व्यक्त किया ।
IBEX NEWS ,शिमला।
मंडी के जवान नवल किशोर सियाचिन ग्लेशियर में शहीद हो गए। नवल किशोर ने शनिवार को अपने माता-पिता से फोन पर आखिरी बार बात की थी। 2017 में जैक राइफल में भर्ती हुए थे। डेढ़ साल पहले ही नवल किशोर की शादी हुई। मंगलवार को उनकी पार्थिव देह घर पहुंचेगी।नवल किशोर सदोह पंचायत के जलौन गांव के रहने वाले हैं। 28 वर्षीय शहीद हवलदार नवल किशोर की पत्नी भी कॉन्स्टेबल श्वेता किन्नौर के टापरी पुलिस स्टेशन में तैनात हैं।
शहीद नवल किशोर अपने पीछे माता-पिता, पत्नी व छोटे भाई को छोड़ गए हैं। शहीद का छोटा भाई सुनील भी सेना में भर्ती होकर 8 जैक राइफल में तैनात हैं। कोटली के तहसीलदार विकास कुमार, पटवारी व पंचायत प्रधान देवी चंद ने शहीद के घर जाकर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया।संख्याः 990/2024-पब शिमला 02 दिसम्बर, 2024
मुख्यमंत्री ने शहादत पर शोक व्यक्त किया
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सियाचिन ग्लेशियर में राष्ट्र की सेवा करते हुए हवलदार नवल किशोर के शहीद होने पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि हवलदार नवल किशोर ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। वह मंडी जिले की सदर तहसील के जालौन गांव के निवासी थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हवलदार नवल किशोर का बलिदान हमेशा याद किया जाएगा और वह सभी के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगे। उन्हें एक साहसी और समर्पित सैनिक के रूप में याद किया जाएगा।
उन्होंने दिवंगत आत्मा को शांति और शोक संतप्त परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।