Listen to this article

लोक निर्माण विभाग की विभिन्न योजनाओं का करेंगे शुभारम्भ

लाभार्थियों को इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि करेंगे वितरित

मुख्यमंत्री जनसभा को भी करेंगे संबोधित

IBEX NEWS,शिमला ।


मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सुखविंदर सिंह सुक्खू 13 दिसंबर, 2024 को चौपाल विधानसभा क्षेत्र के तहत कुपवी क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 13 दिसंबर को प्रातः 11ः45 बजे कुपवी के कुपेश्वर मंदिर मैदान में लोक निर्माण विभाग की विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इसके पश्चात्, वह लाभार्थियों को इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि वितरित करेंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री लोगों की समस्याएं सुनेंगे तथा जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री कुपवी के स्थानीय गांव में लोगों की समस्याओं का निराकरण करेंगे और रात्रि ठहराव भी कुपवी में ही करेंगे।

WhatsApp Group Join Now