खेल मैदान में क्रिकेट खेलते-खेलते एक युवक को पड़ा दिल का दौरा।अस्पताल ले गए, इलाज के दौरान दम तोडा ।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला ।


मंडी जिले के राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर के खेल मैदान में क्रिकेट खेलते-खेलते एक युवक को हार्ट अटैक आया । दोस्त उसे तुरंत अस्पताल ले गए, यहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक के दोस्तों ने बताया कि गेंदबाजी करते वक्त अचानक मैदान में गिर गया था।मृतक की पहचान 29 वर्षीय विजय कुमार के नाम से हुई हुई है। जानकारी के अनुआर धर्मपुर उपमंडल में कॉलेज ग्राउंड में इन दिनों क्रिकेट ट्रॉफी का आयोजन चल रहा है। मंगलवार को सरी और कुज्जाबल्ह के बीच क्रिकेट का मैच चल रहा था। सरी की ओर से विजय कुमार गेंदबाजी करने उतरे। तीन गेंद के बाद जैसे ही विजय चौथी गेंद डालने के लिए पीछे मुड़ा, तो वह गश खाकर मैदान में गिर गया।दोस्तों के मुताबिक, पहले खिलाड़ियों को लगा कि वह पांव फिसलने से गिर गया, लेकिन जब वह उठा तो सभी भागते हुए पहुंचे। विजय को तुरंत सिविल अस्पताल धर्मपुर पहुंचाया। डॉक्टरों ने विजय को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन बचाया नहीं जा सका।

WhatsApp Group Join Now