हिमाचल में बर्फबारी की तस्वीरें,व्हाइट क्रिसमस का तोहफा :हिल्स क्वीन सहित पहाड़ों पर बिछी बर्फ की सफेद चादर, 8 जिलों में ताजा हिमपात, पर्यटकों के चेहरे खिले । सुबह से बर्फ के फाहों से बदले प्रदेश की राजधानी सहित कई जिलों की ऊँचीं चोटियों के नजारे।

Listen to this article


शिमला-कुफरी-ठियोग मार्ग पर छराबड़ा से फागू तक बंद है।
ठियोग-चौपाल मार्ग खिड़की के पास अवरुद्ध है।ठियोग-रोहड़ू मार्ग में खड़ापत्थर के पास फिसलन है।ठियोग-रामपुर मार्ग पर नारकण्डा में फिसलन है।शिमला में कौन समैं सड़के अब बाधित हो गई है क्लिक करें ibexnews

IBEX NEWS,शिमला ।

सोमवार सुबह से रोहतांग दर्रा के साथ राजधानी शिमला में बर्फबारी का दौर शुरू हुआ है।प्रदेश के शिमला, लाहौल स्पीति, चंबा, कुल्लू और मंडी जिला की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश के सात जिलों में आज बर्फबारी व अन्य जिलों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है।

बर्फ देखकर पर्यटकों के साथ-साथ पर्यटन कारोबारियों, किसानों और बागवानों के चेहरे खिल उठे हैं। बर्फ जमने के बाद सड़कों पर फिसलन बढ़ी तो हैं मगर यातायात अधिकतर रूट्स पर सुचारू है ।दूसरी और शिमला पुलिस ने यात्रा संबंधी एडवाइजरी जारी की है ।
मौसम अपडेट विषय पर दो बजे अपने पेज पर शिमला पुलिस ने आस्क दोपहर 2:00 बजे जानकारी दी गई कि शिमला जिले के ऊपरी इलाकों में ताजा बर्फबारी के कारण प्रमुख सड़कें वाहनों के चलने के लिए अवरुद्ध/फिसलन भरी हैं।शिमला-कुफरी-ठियोग मार्ग पर छराबड़ा से फागू तक बंद है।
शिमला पुलिस ने जनता से अनुरोध किया है कि उपरोक्त परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुए यात्रा सुनिश्चित करें। किसी भी आपात स्थिति में कृपया 01772812344, 112 या निकटतम पुलिस स्टेशन पर संपर्क करें। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदेश में लाहौल स्पीति, कांगड़ा, चंबा, कुल्लू, शिमला, मंडी, सोलन और सिरमौर की ऊंची चोटियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है।ठियोग-चौपाल मार्ग खिड़की के पास अवरुद्ध है।ठियोग-रोहड़ू मार्ग में खड़ापत्थर के पास फिसलन है।ठियोग-रामपुर मार्ग पर नारकण्डा में फिसलन है।

WhatsApp Group Join Now