समस्त किन्नौर वासियों को क्रिसमिस-डे की शुभकामनाएं दी ।
06 करोड़ 70 लाख रुपए की राशि से बने सब-जेल भवन रिकांग पियो का उद्घाटन किया
फील्ड हॉस्टल भावानगर में लोगों की समस्याओं को सुना
IBEX NEWS,शिमला
राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन-शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने अपने किन्नौर प्रवास के प्रथम दिन जिला के कल्पा विकास खंड में 06 करोड़ 70 लाख रुपए की राशि से निर्मित सब-जेल भवन रिकांग पियो का लोकार्पण किया। इसका अतिरिक्त उन्होंने 65 लाख रुपए की राशि से बनाए गए राजकीय प्राथमिक पाठशाला कल्पा स्थित कश्मीर का भी लोकार्पण किया।
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने समस्त किन्नौर वासियों को क्रिसमिस-डे की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश सहित जनजातीय जिला के विद्यार्थियों को उनके घर-द्वार के निकट गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं जिसके तहत आज इस विद्यालय का उद्घाटन किया गया है ताकि कश्मीर व इसके आस-पास के गांव के बच्चों को बेहतर व गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध हो सके।
श्री जगत सिंह नेगी ने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने के दृष्टिगत कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं जिसमें पहली कक्षा से अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाई, आधुनिक उपकरण, शिक्षकों के लिए विशेष कार्यशाला इत्यादि शामिल है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में दिन रात कार्य रही है तथा लोगों को हर प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
इससे पूर्व जन-शिकायत निवारण मंत्री ने जिला के निचार उपमंडल स्थित फील्ड हॉस्टल भावानगर में आम लोगों की जन समस्याओं को सुना तथा प्राप्त हुई सभी शिकायतों व मांगों का चरणबद्ध तरीके से निपटन सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर कार्यकारी उपायुक्त किन्नौर डॉ. मेजर शशांक गुप्ता, जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं एपीएमसी शिमला व किन्नौर के निदेशक उमेश नेगी, जिला परिषद सदस्य हितेष नेगी, जनजातीय सलाहकार समिति के सदस्य डॉ सूर्या बोरस, कल्पा ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष प्रीतम नेगी, निचार ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष बीर सिंह नेगी, प्रधान कोठी ग्राम पंचायत ओम प्रकाश नेगी, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत नेगी, सहायक आयुक्त ओम प्रकाश यादव, अधिशाषी अभियंता विद्युत टाशी नेगी, खंड विकास अधिकारी कल्पा प्यारे लाल, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कुलदीप नेगी, उपपुलिस अधीक्षक नवीन जालटा सहित अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।