IBEX NEWS , शिमला ।
चांशल टॉप पर सुबह से बर्फीले तूफान में फंसे सात वाहनों में से 35 यात्रियों को सफलतापूर्वक बचाया गया।





एचपीपीडब्ल्यूडी डिवीजन डोडरा क्वार द्वारा आज लारोट चांशल डोडरा केवर सड़क पर बचाव अभियान चलाया और चांशल टॉप पर सुबह से बर्फीले तूफान में फंसे सात वाहनों में से 35 यात्रियों को सफलतापूर्वक बचाया गया है ।



सभी को गाड़ियों से सुरक्षित लारोट लाया गया है। ऑपरेशन आज रात 9.30 बजे पूरा हो गया। जिला प्रशासन ने ये जानकारी साझा की है की सभी यात्री सुरक्षित है ।