रिकांगपिओ के आईटीबीपी मैदान में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह ।मंत्री जगत सिंह नेगी करेंगे समारोह की अध्यक्षता

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला

राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन-शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी 26 जनवरी, 2025 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
यह जानकारी आज उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन आई.टी.बी.पी मैदान रिकांग पिओ में प्रातः 11 बजे से आरंभ किया जाएगा।
इस दौरान पुलिस बल पुरूष व महिला, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, होम-गार्ड (पुरूष व महिला) के जवानों तथा एन.सी.सी के छात्रों द्वारा मार्च-पास्ट किया जाएगा।

इस दौरान रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला से संबंधित कर्मचारियों व अन्य व्यक्तियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।
बैठक में उपमंडलाधिकारी कल्पा डा मेजर शशांक गुप्ता, सहायक आयुक्त डॉ ओम प्रकाश यादव, पुलिस उप अधीक्षक नवीन झालटा, तहसीलदार कल्पा अभिषेक बरवाल, उप निदेशक बागवानी भूपेंद्र नेगी, खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक धनवीर ठाकुर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कविराज नेगी सहित अन्य अधिकारी गण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now