चौपाल में बच्ची को उठा ले गया जंगली जानवर, साहसी माँ की हिम्मत से बच पाई जान, अस्पताल में दाख़िल बच्ची का इलाज जारी ।

Listen to this article

IBEX NEWS, शिमला ।

जिला शिमला के चौपाल उपमंडल में बच्ची को जंगली जानवर उठा ले गया मौक़े पर साहसी माँ की हिम्मत से बच्ची की जान बच पाई माँ ने बच्ची की रोने की आवाज सुनकर चिल्लाना शुरू कर दिया तो जानवर के मुंह से बच्ची छूट गई और उसकी जान बच गई अब बालिका अस्पताल में दाख़िल है और बच्ची का इलाज जारी है ।


ये घटना चंजाल पुल इलाके की है। एक तेंदुए ने पांच साल की मासूम बच्ची पर हमला कर दिया। सोमवार शाम करीब सात बजे जैसे ही बच्ची घर से बाहर निकली तो घात लगाए बैठा तेंदुआ बच्ची को उठा ले गया। आवाज सुन बच्ची की मां चिल्लाने लगी। इसके बाद तेंदुआ बच्ची को घर से कुछ दूर छोड़कर भाग गया।तेंदुए के हमले से बच्ची की पीठ और कंधा बुरी तरह से जख्मी हो गया है। परिजन बच्ची को नेरवा अस्पताल ले गए, जहां उसका उपचार चल रहा है। तेंदुए के हमले से इलाके के लोग दहशत में हैं। इस हमले के बाद वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए टीम मौके पर भेज दी है। डीएफओ जंगवीर दुल्टा ने लोगों से रात के समय बाहर नहीं निकलने और सतर्कता बरतने की अपील की है। पुलिस ने भी इस मामले में मामला दर्ज कर दिया है।

नेपाल मूल के प्रकाश अपनी पत्नी और बेटी अनुषा के साथ बागवान जगदीश ठाकुर के पास बगीचे में काम करते हैं। बताया जा रहा है कि शाम को जैसे ही बच्ची अपने डेरे से बाहर निकली तो तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। मां की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा टल गया और उसके चिल्लाने पर तेंदुआ बच्ची को वहीं छोड़कर मौके से भाग गया

WhatsApp Group Join Now