Himachal news: शिकार करने गए व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, आरोपियों ने साक्ष्य मिटाने से लिए सिर को धड़ से किया अलग।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला ।


हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में शिकार के लिए जंगल में गए व्यक्ति के सिर पर गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है। आरोपियों ने डर से मृतक व्यक्ति का सिर धड़ से अलग कर दिया और उसके धड़ को सिरमौर के वासनी स्थित एक गुफा में छिपा दिया। जबकि सिर को सोलन के सुल्तानपुर के जंगल में दबा दिया।


पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर सोलन निवासी आरोपियों भुट्टो राम और संदीप को गिरफ्तार कर दिया है। मामले की जांच जारी है। मामले की पुष्टि एसपी सोलन गौरव सिंह ने की है। पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार मृतक सोमदत उर्फ सोनू(38) निवासी गांव पलहेच, तहसील पच्छाद सोलन में अपने जीजा के घर आया था, क्योंकि इसकी पत्नी काफी समय से बीमार चल रही थी। 21 जनवरी को सोमदत घर के साथ लगते जंगल की तरफ यह कहकर गया था कि वह लकडियां लाने जा रहा है लेकिन वापस नहीं लौटा। काफी समय बाद भी जब घर नहीं लौटा तो उसे फोन किया लेकिन स्विच ऑफ था। इसके बाद लोगों ने सोमदत की तलाश अपने स्तर पर जंगल में की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। इस पर परिजनों ने 23 जनवरी को थाना सदर सोलन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस थाना सदर सोलन की टीम की ओर से प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की गई । पुलिस ने सीडीआर टावर लोकेशन का विशलेषण किया गया, जिसके आधार पर दोनों आरोपियों को ट्रेस करके इनसे पूछताछ अमल में लाई गई।

गर्दन को दराट से काटकर धड़ से अलग किया 
गुफा में रात को ही दोनों ने मृतक की गर्दन को दराट से काटकर धड़ से अलग कर दिया।  गुफा में ही धड़ को आग लगाकर मृतक के सिर को अपने साथ लेकर वहां से वापस आ गए, ताकि मृतक के शव की पहचान ना की जा सके। आरोपियों ने मृतक के सिर को सुलतानपुर के जंगल में ले जाकर आग लगाने के बाद जमीन में दबा दिया। आरोपियों ने मृतक के मोबाइल फोन को भी तोड़कर फेंक दिया था तथा बंदूक को भी छिपा दिया था।  पुलिस थाना सदर सोलन की टीम की ओर से उन स्थलों की शिनाख्त कर ली गई है, जहां मृतक का धड़ तथा सिर छिपाया गया था। इनका  फॉरेंसिक टीम जुंगा के साथ निरीक्षण किया जा रहा है। मृतक की बंदूक आरोपी संदीप की निशानदेही पर उसके घर के पास से बरामद की गई है। आरोपियों को अदालत में पेश कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मृतक के शव की शिनाख्त तकनीकी फॉरेंसिक जांच के आधार पर भी की जा रही है। 

WhatsApp Group Join Now