IBEX NEWS,, शिमला ।
पर्यटन स्थल मनाली में हीटर से मकान में आग लग गई। जिससे अंदर सो रहा व्यक्ति जिंदा जल गया और उसकी मौत हो गई। फायर बिग्रेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आग कैसे लगी, इसका अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच कर रही है। मृतक की पहचान ईश्वर दास के नाम से हुई है। वह मनाली के वार्ड नंबर-3 का रहने वाला है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। आग की यह घटना आज सुबह 4 बजे की है। घटना के वक्त ईश्वर दास घर पर अकेला सो रहा था। पड़ोसियों ने जब मकान से आग की लपटें निकलते देखी, तब पाया कि कमरा अंदर से बंद था।आशंका जताई जा रही है कि हीटर ऑन रहने से यह हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर तीन में सुबह एक मकान के कमरे से लोगों ने धुआं उठता देखा। इसकी सूचना पड़ोसियों ने पुलिस और अग्निशमन केंद्र में दी। पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। भीतर जाकर देखा तो एक व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गया था। उसकी पहचान स्थानीय निवासी 50 वर्षीय ईश्वर पुत्र जय चंद के रूप में हुई है।
मकान को होम स्टे के तौर पर चलाया जाता है।