किन्नौर के दो युवा मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया ,रजत पदक जीता ।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला ।उत्तराखंड में आयोजित 38वीं राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश के ट्राइबल जिला किन्नौर के दो युवा मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीते हैं । JSW बॉक्सिंग शिखर केंद्र के खिलाड़ी आशीष कुमार और विनाक्षी ने 57 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीतकर हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया।


बता दें कटगांव के रहने वाले आशीष नेगी पिछले 4 वर्षों से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उनकी उपलब्धियों में कजाकिस्तान के अस्ताना में आयोजित एलोर्डा कप में भागीदारी, गोवा में सीनियर राष्ट्रीय खेलों में रजत पदक, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 और अखिल भारतीय विश्वविद्यालय 2025 में स्वर्ण पदक शुमार हैं।किन्नौर में बॉक्सिंग को बढ़ावा देने के लिए जेएसडब्ल्यू कंपनी ने कई प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए हैं। इन केंद्रों से निकले खिलाड़ी प्रदेश, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। इस नई सफलता ने पूरे किन्नौर जिले में खुशी की लहर है।

WhatsApp Group Join Now