किन्नौर पुलिस ने एक बड़े साइबर फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन राज्यों से 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

Listen to this article

IBEX NEWS ,शिमला


प्रदेश की किन्नौर पुलिस ने एक बड़े साइबर फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन राज्यों से 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी डिजिटल अरेस्ट की झूठी धमकी देकर लोगों से ठगी करते थे। नवंबर 2024 में किन्नौर के स्किब्बा के एक व्यक्ति से 17 लाख 50 हजार 200 रुपए की ठगी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की।


पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामला 21 नवंबर को मुरंग थाने में दर्ज किया गया। जांच में हैदराबाद से चार आरोपी रवि कुमार, सुदर्शन, मोहम्मद नवाज और रेवती को गिरफ्तार किया गया। इनकी निशानदेही पर बिहार से शिंदु कुमार मिश्रा और आनंद को पकड़ा गया। गिरोह के सरगना मेहुल ठाकोर उर्फ जिमी और जौगनेश वसहानी उर्फ रॉक को गुजरात से गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने आरोपियों के खातों में जमा लगभग 5 लाख रुपए फ्रीज कर दिए हैं और अब तक 6 लाख 40 हजार रुपए बरामद किए हैं। कुल मिलाकर किन्नौर पुलिस ने साइबर ठगों से 11 लाख 50 हजार रुपए रिकवर किए हैं। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी टेलीग्राम और वॉट्सऐप के जरिए गूगल बैंक अकाउंट की व्यवस्था करते थे और क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से ठगी करते थे।एसपी ने स्पष्ट किया कि कानून में डिजिटल अरेस्ट का कोई प्रावधान नहीं है और कोई भी पुलिस अधिकारी किसी व्यक्ति को डिजिटल अरेस्ट नहीं कर सकता। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने और ऐसी धमकियों से न घबराने की अपील की है।

WhatsApp Group Join Now