बीएड कोर्स प्रवेश की ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अब 12 मार्च।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला ।


HPU के दूरवर्ती शिक्षण संस्थान सेंटर फाॅर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजूकेशन इक्डोल से बीएड कोर्स करने के लिए प्रवेश की ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दी गई है ।अब 15 फरवरी से बढ़ाकर 12 मार्च कर दिया है। इस कोर्स में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र विवि की वेबसाइट पर सीडीआई के दिए गए लिंक के माध्यम से तय की गई अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकेंगे। इस कोर्स में प्रवेश के लिए तय की गई पात्रता शर्तों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 17 मार्च से 25 मार्च तक काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी की जाएगी, इसमें आवेदनकर्ताओं के शैक्षणिक और अन्य दस्तावेजों प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी। सीडीओई में बीएड कोर्स में कुल 450 सीटें भरी जाती हैं। इनमें मेडिकल, नॉन मेडिकल और काॅमर्स में 25-25 जबकि 350 कला संकाय की सीटें रहती हैं। प्रवेश के लिए तय की गई पात्रता शर्तों के साथ दूसरी जानकारी विवि की वेबसाइट पर अपलोड की गई हैं। 

गौर हो कि 19 से 27 फरवरी तक तय रही है । काउंसलिंग के नए शेड्यूल को विवि 13 मार्च तक सीडीओई की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है ।

WhatsApp Group Join Now