राजनाथ सिंह IIT कमांद मंडी के 16वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे
IBEX NEWS,शिमला
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को हिमाचल प्रदेश के मंडी के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। राजनाथ सिंह IIT कमांद मंडी के 16वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान वह संस्थान के मेधावी छात्रों और उत्कृष्ट काम करने वाले शिक्षकों-कर्मचारियों को यंग फैकल्टी फैलो अवॉर्ड, यंग अचीवर अवॉर्ड, स्टूडेंट्स एकेडमिक एक्सीलेंस अवॉर्ड और स्टूडेंट्स टेक अवॉर्ड प्रदान करेंगे।
- रक्षा मंत्री के दौरे को देखते हुए मंडी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 150 से ज्यादा जवान जगह जगह तैनात किए गए है। IIT मंडी में होने वाले कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) कंवल जीत सिंह ढिल्लों करेंगे।
सिंह राष्ट्रीय सुरक्षा और तकनीकी नवाचार पर अपने विचार रखेंगे। इसके बाद वह मंडी के सुंदरनगर जाएंगे। यहां पर राजनाथ सिंह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किश्त जारी करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।राजनाथ सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इसमें सीएसजेएम यूनिवर्सिटी कानपुर के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक, हिमाचल CM के प्रधान सलाहकार गोकुल बुटेल और फ्रांस की कंपनी रोवियल स्पेस के सीटीओ डॉ. अमित कुमार पांडे भी शिरकत करेंगे।