हिमाचल प्रदेश के ट्राइबल जिला लाहौल स्पीति, किन्नौर और चंबा के ऊंचे क्षेत्रों में हैवी स्नोफॉल।

Listen to this article

लाहौल स्पीति में एवलांच का अलर्ट,मगर पुलिस की चेतावनी महज लीपापोती माफिक ….कट पेस्ट किया और बीते साल की ही एडवाइजरी कर दी जारी

कई क्षेत्रों में तीन फीट से ज्यादा बर्फबारी

IBEX NEWS,शिमला ।

हिमाचल में बारिश-बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रदेश के ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी का दौर जारी है। हिमाचल प्रदेश के ट्राइबल जिला लाहौल स्पीति, किन्नौर और चंबा के ऊंचे क्षेत्रों में हैवी स्नोफॉल हो रहा है। कई क्षेत्रों में तीन फीट से ज्यादा बर्फबारी हो चुकी है। इससे पूरे लाहौल स्पीति जिला, चंबा और किन्नौर के कई क्षेत्रों का शेष दुनिया से संपर्क कट गया है। अटल टनल रोहतांग भी आवाजाही के लिए बंद हो गई है।

Snowfall has also started in the famous tourist places of Shimla district, Narkanda and Kufri. This has increased the slippage on the roads in Narkanda. Intermittent rain is continuing in most areas of the state including Shimla and Manali since last night.

बारिश-बर्फबारी से अटल टनल सहित दो नेशनल हाईवे और करीब 200 से अधिक सडक़ों पर यातायात ठप हो गया है। भारी हिमपात होने से वाहनों की पहिए थम गए हैं। बस सेवा लाहुल घाटी में पूरी तरह से बंद हो गई है। इसके अलावा लाहुल घाटी में बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई है, जिससे लोगों को परेशानी हो गई है।


“लाहौल स्पीति में एवलांच का अलर्ट,मगर पुलिस की चेतावनी महज लीपापोती माफिक ….कट पेस्ट किया और बीते साल की ही एडवाइजरी कर दी जारी
भारी बर्फबारी को देखते हुए लाहौल स्पीति प्रशासन ने जिला में एवलांच (हिमस्खलन) गिरने का अलर्ट जारी किया है। ज्यादा ढलान वाले क्षेत्रों में बर्फ के पहाड़ गिरने से नुकसान हो सकता है। इसके लिए स्थानीय लोगों को सहित पर्यटकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। इस बीच मनाली-लाहौल सड़क पर एवलांच गिरा है।”
AVALANCHE ADVISORY
A medium danger level avalanche is likely to occur above 2300 meters in Lahaul and Spiti district in the next 24 hours.
Safety Advisory:
✅ Avoid unnecessary movement in avalanche-prone areas.
✅ Residents and travelers in higher altitudes should stay alert and take necessary precautions.
✅ Follow advisories.
✅ In case of an emergency, contact the nearest police station/District Police Control Room or DDMA
Stay Safe, Stay Alert!
Lahaul-Spiti Police

कई जगह मंगलवार रात से लेकर बिजली आपूर्ति बंद है। जानकारी के अनुसार अटल टनल रोहतांग के साउथ और नोर्थ पोर्टल, सिस्सू, कोकसर में डेढ़ से दो फुट हिमपात हुआ है। मयाड़, उदयपुर, जाहलमा, दारचा में भी डेढ़ से दो फुट बर्फबारी हुई है। बर्फबारी होने से लोग घरों में ही दूबके हुए हैं। भारी हिमपात होने से लाहुल के स्कूलों में प्रशासन ने अवकाश घोषित किया है। बर्फबारी के कारण अटल टनल रोहतांग होकर एनएच-तीन में केलांग-मनाली के बीच और जलोड़ी दर्रा होकर एनएच 305 में यातायात बाधित है। अटल टनल रोहतांग बंद होने से लाहुल का मनाली से संपर्क कटा हुआ है। चंबा जिले में बारिश-बर्फबारी से लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं। जिला की 45 सडक़ों पर यातायात ठप है, वहीं भारी बारिश के कारण जगह-जगह बिजली की लाइन टूटने, ट्रांसफार्मर बंद होने से 165 गांव में अंधेरा पसरा हुआ है।

According to the Meteorological Department, the Western Disturbance will remain active tonight and tomorrow. The Western Disturbance will weaken on March 1 and 2. But there are chances of good rain and snowfall again on March

WhatsApp Group Join Now