Listen to this article


IBEX NEWS,शिमला ।


प्रैस क्लब रामपुर की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता अनिल नेगी ने की। बैठक में गत वर्ष प्रैस क्लब द्वारा किए गए कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा की। क्लब के महासचिव सुभाष सैन ने कहा क्लब का लेखा जोखा उपस्थित सदस्यों के समक्ष रखा। जिसके बाद पूरानी कार्यकारिणी भंग की गई और नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर विचार विर्मश किया गया। जिसमें इस बार प्रैस क्लब की जिम्मेदारी डा0 महेंद्र बदरेल के हाथों में सौँपी गई। जबकि महासचिव का कार्यभार अतुल कश्यप को सौंपा गया। इसके अलावा गुलजारी लाल डमालू, विरेंद्र कुमार, मिनाक्षी, नवरिता को उपाध्यक्ष चुना गया। वहीं सह सचिव की कमान विकास कंवर के हाथों में सौंपी गई। जबकि कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार, सह कोषाध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर को चुना गया। वही धर्मेंद्र बोज्ञाटो, मोहन मैहता, संजय सूद को मुख्य सलाहकार बनाया गया। साथ ही अनिल नेगी और सुभाष सैन को सलाहकार बनाया गया। इसके अलावा तिलक राज को प्रेस सचिव चुना गया। जबकि रमेश नोगल, तिलकराज कायथ, ईशिका गौतम, संतोष कुमार को सदस्य चुना गया। प्रैस क्लब के अध्यक्ष महेंद्र बदरेल ने कहा कि पत्रकारिता के लिए ये समय खासा चुनौतियों वाला है। लेकिन इस चुनौतीपूर्ण समय में भी सटीक पत्रकारिता करना हर पत्रकार का दायित्व है। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेवारी उन्हें मिली है वो उसका बखूबी निर्वहन करेंगे। उन्होंने सभी वरिष्ठ सदस्यों व क्लब के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

WhatsApp Group Join Now