Update: लापता इंजीनियर विमल नेगी, मुख्य अभियंताHPSEB को ढूँढने शिमला पुलिस टीम बिलासपुर रवाना,शिमला की टैक्सी ने 3बजे के आसपास बिलासपुर में उतारा था :SHO शिमला सदर

Listen to this article

CCTV खंगालने में जुटी पुलिस ।कल 12:15 बजे टैक्सी से वे बिलासपुर के लिए बैठे थे, शिमला पुलिस ने टैक्सी वाले को ढूंढ लिया है और जाँच जारी है ।

IBEX NEWS,शिमला ।


शिमला से लापता इंजीनियर विमल नेगी, मुख्य अभियंता (एचपीएसईबी)-महाप्रबंधक (विद्युत), एचपीपीसीएल को खोजने शिमला पुलिस टीम बिलासपुर रवाना हुई है ।शिमला पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है जिससे पता चला है कि वे एक टैक्सी में बिलासपुर के लिए बैठे थे, शिमला पुलिस ने टैक्सी वाले को ढूंढ लिया है और खंगाला जा रहा है कि उसके बाद से वे कहाँ ग़ायब हो गए ।टैक्सी वाले ने क़रीब तीन बजे उन्हें वहाँ उतारा ।

विमल नेगी 10 मार्च 2025 दोपहर 12:30 बजे से लापता हैं।वह लिफ्ट शिमला पर अपने सरकारी वाहन से उतरे और ड्राइवर से इंतजार करने को कहा।10 मार्च 2025 को रात्रि 9:00 बजे सदर पुलिस स्टेशन में पुलिस शिकायत दर्ज की गई तथा आईजीएमसी व अन्य अस्पतालों में व्यापक तलाशी ली गई, लेकिन अभी तक उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।ये भावानगर के रहने वाले है ।

  • शिमला पुलिस की टीम बिलासपुर रवाना हुई है टैक्सी चालक ढूंढ लिया है उस को पूछताछ के लिए बुलाया गया है शिमल से 12:15 दोपहर टैक्सी से वे बिलासपुर को बैठे थे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं :DS Negi SHO शिमला शहर

WhatsApp Group Join Now