किन्नौर गेट के पास एचआरटीसी की बस और ट्रक की भिड़ंत हुई है। हालांकि किसी के हताहत होने की अभी सूचना नहीं है। शिमला जिला की सीमा जहां समाप्त होती है और किन्नौर जिलेकी सीमा शुरू होती है वही तीखे मोड पर ये हादसा हुआ है।

इससे एनएच5 पर लम्बा जाम लग गया।लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है।प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि भगवान का लाख लाख शुक्र है कि समय रहते दोनो और से सावधानी बरती गई नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।यहां नीचे कई फूट गहरी खाई है और सतलुज उफान पर है। लोग आपस से ढाढ़स बंधाते दिखे।

