सीएम से मिले विमल नेगी के परिजन और उनकी पत्नी, दिया शिकायती पत्र। ऑन ड्यूटी थे, लापता है और विभाग की और से आधिकारिक सूचना तक नहीं,प्रशासनिक ,कानूनी कार्यवाई हो ।

Listen to this article

सीएम ने दिया भरपूर आश्वासन, डीजीपी को निर्देश जरूरत हो तो STF का गठन करो ।

IBEX NEWS,शिमला ।


प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के लापता मुख्य अभियन्ता (इलेक्ट्रिकल )विमल लेगी का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है I वे 10 मार्च से लापता है। इसलिए विमल की पत्नी किरण नेगी व उनके परिजनों ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाक़ात की है ।इस दौरान मुख्यमंत्री को दी शिकायत में किरन नेगी ने कहा है कि पति छह महीनों से मानसिक रूप से परेशान थे उन पर अनावश्यक रूप से मानसिक प्रताड़ना की जा रही थी ।जान बूझकर चिकित्सा अवकाश नहीं दिया जा रहा था ।मुख्यमंत्री को दी लिखित शिकायत में उन्होंने कहा है कि वो 10 मार्च को ऑन ड्यूटी लापता हुए है लेकिन विभाग के किसी भी अधिकारी व कर्मचारी द्वारा अभी तक उन्हें आधिकारिक रूप से उनकी गुमशुदगी के बारे में परिवार को सूचित नहीं किया है ।उन्होंने अधिकारियों के विरुद्ध क़ानूनी व प्रशासनिक कार्रवाई करने की माँग की है । कहा है कि पति उच्च पद पर कार्यरत हैं ।बावजूद उसकी उनकी तलाश मेंदो , तीन कर्मचारी ही लगाए हैं ।उनकी तलाश के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की देख रेख में विशेष कार्यबल लगाया जाए ।शिमला से भी पुलिस टीम बिलासपुर व घुमारवीं उनकी तलाश कर रही है।

उधर मुलाक़ात के दौरान मुख्यमंत्री ने DGP से फ़ोन पर बात कर उन्हें निर्देश दिए है कि मामले की जाँच में तेज़ी लाई जाए यदि ज़रूरत पड़ती है तो STF ( special task force ) का गठन भी किया जाए ।इससे पहले हालाँकि उनके परिजन भी 1, लाख रुपये का इनाम परिवार की और से उन्हें ढूँढने वालों के लिए घोषणा कर चुके हैं ।

मेरी आप सभी भाई बहनों से विनम्र निवेदन है कि अपने अपने परिचितों तक यह सुचना पहुंचाए और अपने विमल नेगी की तलाश में मदद करें। हम सभी मिलकर काम करें तो कुछ भी असंभव नहीं हैं पुलिस की टीम धर्मशाला , चंडीगढ़ तथा बिलासपुर में लगी है:SHO शिमला शहर

WhatsApp Group Join Now