IBEX NEWS,शिमला ।
ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता विमल नेगी मौत मामले को लेकर जांच के घेरे में आए आईएएस शिवम प्रताप सिंह को ऊर्जा निगम के निदेशक कार्मिक व वित्त के पद से हटा दिया है।
प्रदेश के मुख्य सचिव की तरफ से जारी किए गए आदेशों के तहत शिवम प्रताप सिंह अगले आदेशों तक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, शिमला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे।
जबकि प्रदेश सरकार ने सचिव राज्य परिवहन प्राधिकरण कम अतिरिक्त आयुक्त, परिवहन विभाग हिमाचल प्रदेश नरेश ठाकुर को ऊर्जा निगम के निदेशक कार्मिक व वित्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।इसके अलावा 2018 बैच के आईएएस अधिकारी मनीश कुमार को अतिरिक्त नियंत्रक स्टोर उद्योग विभाग को तब्दील कर आवासीय आयुक्त पांगी लगाया है। वह एसडीएम पांगी रमन घरसंघी को अतिरिक्त कार्यभार से भारमुक्त करेंगे।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री के अतिरिक्त सचिव हरीश गज्जू जो अतिरिक्त निदेशक उद्योग का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे थे को अतिरिक्त नियंत्रक स्टोर उद्योग विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।